चक्रधरपुर। चक्रधरपुर के बुरू नलिता गांव में शिक्षा , बिजली,पेयजल समेत अन्य जनसमस्याओं को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक ग्रामीण मुंडा गणेश चंद्र डांगिल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मौके पर समाजसेवी ड़ॉ विजय सिंह गागराई उपस्थित थे। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि झारखंड राज्य अलग हुए करीब 23 साल हो गया है मगर अब तक इस गांव में मूलभूत सुविधा उपलब्ध ग्रामीणों को नहीं हो पाई है। आज भी पेयजल के लिए हम लोगों को चुआं का पानी पीना पड़ता है।
ग्रामीणों ने कहा कि सरकार यहां कुआं, तालाब एवं पेयजल के लिए नलकूप लगा दे। इसके साथ ही घर-घर में बिजली एवं विद्यालय में अच्छा शिक्षक की व्यवस्था करें। उन्होंने कहा यहां के विद्यालय में शिक्षक आते ही नहीं है.जिस कारण शिक्षा का स्तर काफी खराब है।अगर नियमित रूप से शिक्षक यहां के बच्चों को शिक्षा देंगे तो गांव में शिक्षा का माहौल बनेगा। जिससे लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठ सके।
उन्होंने कहा सरकारी उदासीनता के कारण यहां के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। आज भी जरूरतमंद लोगों को वृद्धा पेंसन, बकरी शेड, प्रधानमंत्री आवास, घर-घर मे शौचालय नहीं बना है। सारी समस्या सुनने के पश्चात समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि शिक्षा को बेहतर करने के लिये डीसी एवं आवास, बकरी सेड, कुआं ,तालाब के लिए बीडीओ से बातचीत की जाएगी। मांग किया जाएगा कि जल्द से जल्द इस गांव में लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध हो।
उन्होंने कहा बिजली विभाग से बात कर जल्दी यहां बिजली की व्यवस्था करा दी जाएगी। उन्होंने कहा यहां शिविर लगाने की मांग कर वृद्धा पेंसन, बकरी शेड, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय समेत अन्य समस्या दूर किया जायेगा। इस मौके पर कार्तिक डांगिल, धनसिंह डांगिल,कृष्णा चंद्र डांगिल, साधु डांगिल, सुखलाल डांगिल, मुन्नू लोहार, सावित्री हेम्ब्रम, बिनोद गोप, मुंडा डांगिल समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment