बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखंड की सांड्रा पंचायत के स्वर्गछिड़ा गांव के 25 केवी का ट्रांसफार्मर विगत दिनों जल गया था। ट्रांसफॉर्मर जलने से ग्रामीण अंधेरे में रहने पर विवश थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुखिया गणेश मुंडा को देकर नये ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराने की मांग की। मुखिया ने विधायक समीर महंती को इसकी सूचना देकर नये ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराने की मांग की।
विधायक ने मामले को संज्ञान में लेकर बिजली विभाग के जीएम से दूरभाष पर बात कर जल्द से जल्द गांव में ट्रांसफार्मर उपलव्ध कराने की बात कही। विधायक के पहल गांव मे ट्रांसफॉर्मर मिलने से लोगों में हर्ष व्याप्त है। ट्रांसफार्मर लगने के पश्चात विधायक समीर महंती गांव पहुंचकर नये ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन किया।
इस मौके पर झामुमो नेता सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुरेंद्र नाथ हांसदा, मुखिया गणेश मुंडा, भूतिया के मुखिया विधान चंद्र मांडी, नरेश मंडल, राजीव लेंका, गणेश हांसदा, पीतांबर मांडी, कुनाराम मांडी, राजीव मांडी, रामदास मांडी, चांद मांडी, रविन्द्र हांसदा, प्रियो नाथ मांडी समेत अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment