Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

ट्यूब कॉलोनी का सार्वजनिन दुर्गा पूजा पंडाल उद्घाटित, Public Durga Puja pandal of Tube Colony inaugurated


राजस्थान जैसलमेर के शिव मंदिर का प्रतिरूप है मंडप

जमशेदपुर। सार्वजनिक श्री श्री दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर (आईपीएस), एएसपी सुमित अग्रवाल (आईपीएस) ने फीता काटकर एवं दीप जलाकर किया। यहां का मंडप राजस्थान जैसलमेर के शिव मंदिर का प्रतिरूप है, जिसका निर्माण पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के कारीगरों ने किया है। इसकी लागत पांच लाख एक हज़ार रुपए आई है।


68 वें दुर्गा उत्सव समारोह को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक पूजा की बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन 24 घंटे आप लोगों के सहयोग के लिए तत्पर रहेगी। बड़ी संख्या में जब आप भक्त सड़क पर निकलते हैं तो अपने आराम के साथ दूसरे का आराम की सोंचे । ट्रैफिक नियमों का पालन करें । बच्चों को लेकर निकल रहे हैं तो बच्चों के जेब में नाम और मोबाइल नंबर की पर्ची जरुर डाल दे। मंडप में एंट्री और एग्जिट का जरूर ध्यान रखें और नियमों का पालन करें। 

किसी तरह की दिक्कत आने पर पुलिस का सहयोग ले। इसका संचालन जन सेवक समिति के संरक्षण चंद्रशेखर सिंह ने किया। इस मौके पर गणेश वंदना,  दुर्गा स्तुति शांतनु हालदार निक्की और उनके साथ तबले में संगत प्रमोद बारीक एवं गिटार में सूरज राणा ने की। अनुष्का हालदार, अनन्या पादीकर, सयोना सेन तथा सोनम हुताई आदि बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। 

इस मौके पर टाटा स्टील ट्यूब डिवीजन के ईआईसी संजय साहनी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, कोल्हान परिवहन प्राधिकार के सदस्य एवं  झामुमो नेता प्रमोद लाल, डाक विभाग के वरीय पदाधिकारी दिवाकर सिंह दीपक, सामाजिक कार्यकर्ता तथा संरक्षक कोष्टी एक मुस्कान लाने की शिव शंकर सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अमित प्रसाद सिंह पप्पू, आस्था ग्रुप के युवा उद्यमी सुंदर सिंह, भाजपा नेता राजेश सिंह बम, सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश चौधरी, थाना प्रभारी सह निरीक्षक रंजीत कुमार आदि की अगवानी कमेटी के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह झामू , सचिव विद्याकांत ओझा सोनू, जनसेवक समिति के संस्थापक अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह आदि ने की।

इस मौके पर टाटा वर्कर्स यूनियन कमेटी मेंबर आरआर सिंह, देबू दत्ता, सुग्रीव तिवारी, शिवजी पांडे, राजीव कात्यान मामा सहित बड़ी संख्या में कॉलोनी वासी उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.