सरायकेला। निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने और सभी मानदंडों पर खरा उतरने वाली सरायकेला-खरसावां जिले की 5 बीएलओ को राज्य निर्वाचन आयुक्त के रवि कुमार ने शुक्रवार को सम्मानित किया। इस दौरान पांचो बीएलओ को प्रशस्ति पत्र एवं नगद इनाम देकर उनका हौसला आफजाई किया। राज्य निर्वाचन आयुक्त के रवि कुमार ने बताया कि जिले की पांचों बीएलओ ने राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन किया है।
उनके इस कर्तव्य का सभी बीएलओ को अनुसरण करना चाहिए। वहीं उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने इसे एक गौरवशाली क्षण बताया और कहा कि पांचो बीएलओ ने भारत निर्वाचन आयोग के सभी मानदंडों को पूरा करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है जो अपने आप में मिसाल है। अन्य बीएलओ को उनसे सबक लेते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। वहीं राज्य निर्वाचन आयुक्त के हाथों सम्मान पाकर सभी बीएलओ खुश नजर आयी।

No comments:
Post a Comment