गुवा। डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में नवरात्र सेलिब्रेशन 2023 कार्यक्रम का आयोजन सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर एवं महिला समिति अध्यक्ष स्मिता भास्कर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक हवन के साथ की गई। आयोजित कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कक्षा नवम एवं दशम के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत के साथ-साथ सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति की गई।
मां दुर्गा के नौ रूपों का जीवंत प्रदर्शन कक्षा एलकेजी से कक्षा चतुर्थ के बच्चों ने किया। कक्षा चतुर्थ से पंचम तक के बच्चों ने फैंसी ड्रेस के माध्यम से दशहरा की महत्ता को राम,रावण, हनुमान,लक्ष्मण,सीता के रूपों में द्वारा दर्शाया। स्कूल की प्राचार्या उषा राय ने कहा कि नवरात्र एक संस्कृत शब्द है, जिसका अर्थ होता है 'नौ रातों का समय'। इन नौ रातों और दस दिनों के दौरान, शक्ति की देवी की पूजा की जाती है।
साथ ही साथ मुख्य अतिथि महिला समिति अध्यक्षा स्मिता भास्कर एवं मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर को शाल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया गया। इस दौरान मौके पर सेल के अधिकारियों सहित दव स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।

.jpeg)
No comments:
Post a Comment