चक्रधरपुर। रेल नगरी चक्रधरपुर के युवा पीढी अब ब्राउन शुगर का भी नशा करने लगी है। गांजा, शराब, भांग अफीम के बाद ब्राउन शुगर की ब्रिकी धड़ल्ले से चक्रधरपुर में हो रही है। युवाओं में इस नशे का प्रचलन पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ा है। यह नशा महंगा है। इसके बावजूद अच्छे घरानों के साथ-साथ बेरोजगार युवा इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं। ब्राउन शुगर के तस्करों की नजर में रेल नगरी चक्रधरपुर अब धीरे-धीरे इसका मार्केट बढ़ाता जा रहा है। जानकार सूत्रों की माने तो आदित्यपुर से सीधे चक्रधरपुर में इसकी सप्लाई हो रही है। कमीशन के खेल में भी दिन-प्रतिदिन ब्राउन शुगर के कारोबार में ऐजेंट बढ़ते जा रहे हैं।
प्रति पुड़िया कीमत दो से तीन हजार रुपये : ब्राउन शुगर की ब्रिकी प्रति पुड़िया दो से तीन हजार में हो रही है। इसकी बिक्री का नेटवर्क सबसे अधिक रेलवे और टोकलो रोड़ में है, लेकिन पुलिस प्रशासन इससे बेखबर है।
पूर्व में पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ किया था गिरफ्तार भेजा था जेल : चक्रधरपुर पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचने के आरोप में टोकलो रोड से तीन युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके बाद कुछ दिनों तक ब्राउन शुगर की बिक्री बंद हो गयी थी, लेकिन इन दिनों ब्राउन शुगर का बिक्री तेजी से हो रहा है. हालांकि उस समय पुलिस ने युवाओं के गिरफ्तारी के दौरान यह खुलासा नहीं किया था कि चक्रधरपुर में ब्राउन शुगर का सप्लायर कौन है ?
गुटखा और चीनी के नाम से होती है खरीदारी : चक्रधरपुर में ब्राउन शुगर की बिक्री के लिए धंधेबाजों ने कोड वर्ड में नाम दे रखा है। कहीं इसे गुटखा तो कहीं चीनी बोलकर इसकी बिक्री और इस्तेमाल हो रहा है। ब्राउन शुगर के धंधेबाज इसे सिगरेट वाला अंदर का प्लास्टिक लगा कागज का पुड़िया बना कर बेच रहे हैं। मुड़े सिगरेट की प्लास्टिक लगा कागज पर ही ब्राउन शुगर को जलाकर नशा कर रहे। इससे न तो इसकी तस्करी पुलिस पकड़ पा रही।
ब्राउन शुगर के विक्रेता टोकलो रोड में बनाया है एक झोपड़ी में अड्डा : ब्राउन शुगर विक्रेता 5 से 10 युवक एक साथ बैठककर इसका इस्तेमाल करवाते हैं। टोकलो रोड में एक सरकारी जमीन पर बने झोपड़ी में उनका अड्डा बना हुआ है। जहां शाम 8:00 बजे के बाद कभी भी देखा जा सकता है। झोपड़ी में चारों तरफ ब्राउन शुगर का इस्तेमाल। सिगरेट के प्लास्टिक लगे कागज का इस्तेमाल करते हैं वह चारों तरफ बिखरा हुआ है।
ब्राउन शुगर का सेवन के लिए शहर में बढ़ रहा चोरी,: छोटू ठाकुर : युवाओं की आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया होने के कारण युवाओं ने अब चोरी का रास्ता अपना लिया। यह बात टोकलो रोड में रहने वाले हिंदूवादी नेता छोटू ठाकुर ने लगाया हैं। उन्होंने कहा कि शहर में ब्राउन शुगर और गंजा की बिक्री खुलेआम होता है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। युवाओं को इसका लत लग चुका है, लेकिन उनका आमदनी नहीं होने के कारण वह अब चोरी का रास्ता अपना लिया है। उन्होंने कहा कि मेरा भी टेंपो से विगत रात्रि नगद 11 हजार 70 रुपया सहित बैटरी की चोरी हुई है। इससे पहले भी टोकलो रोड में कई जगह चोरी हो चुकी है। पुलिस प्रशासन इस पर रोक नहीं लगाता है तो आने वाला दिन इससे क्राइम भी बढ़ेगा।
ब्राउन शुगर खरीद बिक्री करने वाले पर होगी कार्रवाई: थाना प्रभारी : शहर में ब्राउन शुगर की बिक्री होने की सूचना मिली है पुलिस इस पर कार्रवाई कर रही, जल्दी ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा।


No comments:
Post a Comment