Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

सेल गुवा प्रबंधन के तत्वावधान डीएवी गुवा एवं इस्को मध्य विधालय के बच्चों द्वारा सतर्कता जागरूकता रैली निकाली, Under the auspices of SAIL Guava Management, vigilance awareness rally was taken out by the children of DAV Guava and Isko Middle School.


गुवा। सेल गुवा प्रबंधन के तत्वावधान व सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर के मार्गदर्शन में सतर्कता जागरूकता रैली डीएवी गुवा एवं इस्को मध्य विधालय के बच्चों के द्वारा संयुक्त रूप से निकाली गई। रैली की अगुवाई सेल के पदाधिकारियों, स्कूलों के शिक्षको एवं प्राचार्य कर रहे थे। इस अवसर पर सर्तकता जागरूकता के प्रति बच्चों ने लोगो को नारेबाजी कर सचेत किया। रैली गुवा मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय से रेलवे मार्केट, बाजार व आवासीय कॉलोनी कच्छी घौडा होते हुए गुवा किटनेश पार्क में एक सभा में परिवर्तित हो गई। इस अवसर पर सेल गुवा के महा प्रबंधक श्रीमंत नारायण पंडा व महाप्रबंधक एनके झा ने बच्चों के माध्यम से लोगों से ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ बन सशक्त राष्ट्र के निर्माण की अपील किया।


 कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे सतर्कता जागरूकता पदाधिकारी सह सहायक महाप्रबंधक पंकज दास ने इस अवसर पर कहा कि आज के समय में भ्रष्टाचार एक बड़ी समस्या बन चुका है। यह राष्ट्र के तरक्की में बाधक है। भारत को विकसित देश बनाने हेतु, भ्रष्टाचार रुपी इस दानव का खात्मा करना बहुत आवश्यक है। वर्तमान परिवेश में भारत देश की रक्षा के लिए देश के नव निहालो को आगे आना होगा। 

रैली मे सेल के कार्मिक विभाग उप महाप्रबंधक नरेन्द्र कुमार झा, महाप्रबंधक आरके बँगा, एसपी दास,राकेश नन्दकोलियर, पंकज दास, दीपक प्रकाश, डॉक्टर टीसी आनंद, धर्मेंद्र सेठिया,प्रधानाध्यापिका किरण सिन्हा,शिक्षक बीसी दास व अन्य कई उपस्थिति थे। उल्लेखनीय है कि उक्त अवसर पर उत्साहित बच्चों ने एक सशक्त भारत एवं भ्रष्टाचार रहित देश की नींव रखी जाने के प्रति प्रतिबद्धता जताई।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.