गुवा। नोवामुंडी-जगन्नाथपुर मुख्य सड़क पर बाइक चालक अपनी मां को बाइक पर बैठाकर घर हतनाबेडा ले जाने के क्रम में बाइक के आगे अचानक कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाइक चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया। और बाइक अनियंत्रित होकर गिर गया। जिससे बाइक में बैठी आंगनबाड़ी सेविका प्रमिला देवी (गोप) की घटनास्थल में मौत हो गई, जबकि बाइक चालक प्रवीण गोप और मृतक के पिता दूर जाकर गिर पड़े।
जिससे वे आंशिक रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में असंगठित कांग्रेस कामगार यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष आनंद गोप ने बताया कि शनिवार देर रात को घटना से पहले तीनों बाइक से नोवामुंडी लखन साई से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान जगन्नाथपुर जाने वाले मुख्य सड़क के किनारे अख्तर ढाबा के समीप कुत्ते के आगे आने से तीनों गिर गए। इसके बाद एम्बुलेंस से प्रमिला देवी को नोवामुंडी के टाटा स्टील अस्पताल ले जाया गया, जहां सर में चोट लगने के कारण अत्यधिक रक्तस्राव होने से उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है।
No comments:
Post a Comment