पोटका। रंभा कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में दो दिवसीय ऑनलाइन इंटर कॉलेज प्रतियोगिता आरंभ 4.0 का आज पहला दिन था। विदित हो कि यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है। जिसमें शहर के विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थी ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। आज पहले दिन की प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में अतिथि थीं डॉक्टर रागिनी भूषण जो कोल्हान विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग की विभागाध्यक्षा रह चुकी हैं। साहित्य और सांस्कृतिक कार्यों में उनकी एक विशिष्ट पहचान है। सभी से इनका परिचय व्याख्याता जय श्री पंडा ने कराया।
आज वाद्य यंत्र वादन, न्यूज रीडिंग, भारतीय वेशभूषा प्रस्तुति और फेसबुक टैगिंग ये चार प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम के आरंभ में प्राचार्या डॉक्टर कल्याणी कबीर ने स्वागत भाषण दिया। अपनी शुभकामना देते हुए सचिव गौरव बचन ने कहा कि आरंभ 4.0 हमारे कॉलेज का एक अद्वितीय और अभिनव प्रयोग है और यह प्रति वर्ष आयोजित किया जाता है। उद्घाटनकर्ता अतिथि डॉक्टर रागिनी भूषण ने कहा कि आरंभ 4.0 एक तकनीकी उत्सव है।
इस तरह के नवीन प्रयोग कर आज रम्भा कॉलेज ऑफ एजुकेशन निरंतर उन्नति पथ पर अग्रसर है। यह प्रतियोगिता अपने आप में अद्भुत है। वाद्ययंत्र वादन प्रतियोगिता की जज थीं उपासना सिन्हा जी ( सुप्रसिद्ध साहित्यकार और संगीतकार)। इनका परिचय दिया व्याख्याता रश्मि लुगून मैम ने और धन्यवाद ज्ञापन किया असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ भूपेश चंद ने। न्यूज रीडिंग प्रतियोगिता के निर्णायक थे डॉक्टर मनोज कुमार ( असिस्टेंट प्रोफेसर, एम एड विभाग ,कोल्हान विश्वविद्यालय ), जिनका परिचय दिया व्याख्याता गंगा मैम ने और धन्यवाद ज्ञापन किया असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर दिनेश यादव ने।
इंडियन ड्रेस अप प्रतियोगिता की जज थी डॉक्टर सुचित्रा बेहरा ( विभाग प्रमुख, शिक्षा विभाग ,कोल्हान विश्वविद्यालय ) जिनका परिचय दिया व्याख्याता सुमन लता मैम ने और धन्यवाद ज्ञापित किया असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सतीश चंद्र ने। फेसबुक टैगिंग प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यार्थियों को आरंभ 4.0 से संबंधित न्यूज और पोस्ट फेसबुक पर रोचक तरीके से शेयर करना है, ताकि अधिकाधिक लोग उस पोस्ट को लाइक करें।
इस इवेंट के निर्णायक हैं आई सी टी के शिक्षक सूरज कुमार और यह कल साढ़े बारह बजे तक संचालित की जायेगी। आज के कार्यक्रम के संचालन में छात्रा लीलिमा भकत,प्रियंका पाड़िया,विकास भकत, दीपिका पाड़िया और जनार्दन महतो की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आज के कार्यक्रम में डीबीएमएस, मधुसूदन महतो टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, स्वामी विवेकानंद कॉलेज और रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।
No comments:
Post a Comment