उतरकाशी। आखिरकार आज मंगलवार को 17वें दिन उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने में रेस्क्यू टीम को सफलता हाथ लग गई। NDRF समेत तमाम एजेंसियों ने सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, हालांकि उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। यह रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा। इस ऑपरेशन की पल-पल की जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट मीटिंग के दौरान ली।
वहीं सुरंग से 17 दिन बाद निकले मजदूर अपने परिजनों से मिलकर खुशी से झूम उठे। पूरे ऑपरेशन के दौरान केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और उत्तराखंड के सीएम धामी भी मौजूद रहे। साथ ही केंद्र सरकार के कई बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद थे। उत्तराखंड सीएम धामी ने सभी 41 मजदूरों को एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की है। रेस्क्यू में लगे सभी एजेंसियों के को धन्यवाद दिया।
इससे पहले, 800 मिमी व्यास का पाइप अंदर डाला गया. दो एंबुलेंस भी सुरंग के अंदर भेजी गयी. रेस्क्यू टीमों ने मजदूरों के परिजनों से उनके कपड़े और बैग तैयार रखने को कहा. श्रमिकों के परिजनों को सुरंग के पास ले जाया गया. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी सुरंग के अंदर गये. 41 मजदूरों के लिए 41 एंबुलेंस तैयार रखी गयी थी.
No comments:
Post a Comment