Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

दिनदहाड़े स्टेट बैंक से 50 हजार का लुट, थाना में शिकायत, Robbery of Rs 50 thousand from State Bank in broad daylight, complaint in police station


चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिर्मित रेल कर्मचारी से दिनदहाड़े बैंक से 50 हजार रुपए का लूट की घटना ने बैंक पर कई तरह का सवाल उठ रहा है। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने चक्रधरपुर थाना में लिखित शिकायत किया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को सेवानिवृत्ति रेल कर्मचारी असीम कुमार राय चौधरी अपने पत्नी के साथ भारतीय स्टेट बैंक मे पत्नी का नाम पर 50 हजार रुपए जमा करने पहुंचे थे। पैसा जमा करने के बाद उन्होंने अपने बैंक अकाउंट से उन्होंने 50 हजार रुपए निकासी किया था।


इस दौरान उन्होंने बैंक में ही अपना पासबुक को प्रिंट कराया। उन्होंने जब पासबुक को प्रिंट कर रहे थे तभी लुटेरे ने मौका का फायदा उठाकर बैंक में ही उनका बैग में ब्लेड मार कर 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। जब उन्होंने बैंक से बाहर निकल रहे थे। तब श्री राय ने अपनी बैग मैं पासबुक को रखने के दौरान पैसा को देखा तो उनका बैग फटा मिला। इसके बाद उन्होंने पैसा का तलाशी किया तो बेग से सभी पैसा गायब मिला। बाद में उन्होंने तत्काल भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक से  इसकी शिकायत की, लेकिन उन्होंने पीड़ित परिवार को कोई सहयोग नहीं कर पाए।


उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत चक्रधरपुर थाना में करें। बाद में पीड़ित परिवार आसपास देखा, लेकिन कहीं उनको संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उन्होंने चक्रधरपुर थाना में इसकी शिकायत की। घटना की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर थाना पुलिस स्टेट बैंक पहुंच का मामले की जांच पड़ताल की, लेकिन कहीं भी उन्हें कोई सुराग नहीं हाथ लगा। इसके बाद पीड़ित परिवार अपने घर चले गए। समाचार लिखे जाने तक दिनदहाड़े लूट की मामला का कोई उद्वेदन नहीं हो पाया है। बता दें की इससे पूर्व भी भारतीय स्टेट बैंक से लाखों रुपया का निकासी कर असांनतालियां जा रहे हैं एक महिला से प्रखंड कार्यालय के पास दिनदहाड़े लुटेरे ने बैग लेकर भाग गया था। इस घटना के बाद भी इसका अब तक कोई सुराग नहीं हाथ लगा है।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template