गम्हरिया । 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत बुधवार को गम्हरिया प्रखंड के इटागढ़ पंचायत भवन में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार आम जनता तक सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की शुरुआत किया है।
उन्होंने पंचायत वासियों से इसका लाभ उठाने की अपील किया। इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे जिसका मंत्री चंपई सोरेन और उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने अवलोकन कर मौजूद विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस शिविर में विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित कुल 1527 आवेदन प्राप्त हुए जिसकी जांच कर निष्पादन का आश्वासन दिया गया।
इस मौके पर डीबीटी योजना के तहत 114 लाभुकों के साइकिल क्रय करने के लिए 5 लाख 13 हजार रुपए का चेक तथा जेएसएलपीएस योजना के तहत 15 लाभुकों के बीच कार्ड का वितरण किया गया। इस मौके पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, कर्मचारी, सभी पंचायत प्रतिनिधि समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment