चक्रधरपुर। ब्रह्माकुमारिज पाठशाला परिसर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, माउंट आबू (राजस्थान) की शिक्षा प्रभाग के विद्यार्थियों के लिए जीवन मूल्यों की अहमियत विषय पर प्रेरक वार्ता में सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर तुलसी भवन की बच्चे अव्वल रहे, जबकि रानी रसाल मंजरी कन्या मध्य विद्यालय दूसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर कमल पुष्प ग्रुप में जयंती अंगारिया, आयुष उरांव, नीतू महतो को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय, निर्मल कुंज ग्रुप में खुशबू दास, तनिश महतो, प्रीति मुखी को प्रथम, द्वितीय, तृतीय, इंद्रप्रस्थ ग्रुप में जीगर मुखी, रीतिका महांती, सपना मुंडारी को प्रथम, द्वितीय, तृतीय, दिव्य लोक ग्रुप में पीहू पटवा, रिसीका कुमारी, रोजी सारंगी को प्रथम, द्वितीय और तृतीय, मानसरोवर ग्रुप में नेहा माझी,अंजली मोदक, सृष्टि सिंह को प्रथम, द्वितीय, तृतीय, आनंद सरोवर ग्रुप में गुनगुन राम, हर्षिता प्रधान, अभिनव कुमार को प्रथम, द्वितीय और तृतीय, डायमंड हॉल ग्रुप में बेरोनिका कुदादा, शिवांगी भगत, होलिषा दोंगो को क्रमश प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार से नवाजे गए।
रांची व्यूमेन कॉलेज के प्रोफेसर डॉक्टर विजय सिंह गागराई के हाथों सफल प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र दिया गया, जबकि मंजीत सामड, विनिता कोडाह, नंदनी कुमारी, सोनाराम खंडाइत, स्वाति मुंडा, सुषमा कुमारी, सविता बांकीरा, सुधा विश्वकर्मा, रितु महांती को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर आयोजित प्रश्न मंच में रिसीका कुमारी, रोजी सारंगी, संध्या महतो, रितु महंती, ओम महांती, अंजली विश्वकर्मा, अनुपम प्रधान, लक्ष्य प्रधान, सुमित विश्वकर्मा, सपना मुंडारी, अभिनव कुमार, हर्षिता प्रधान, महावीर पूर्ति, मनीष प्रधान, वर्षा कसेरा, श्री तांडी, जिया कुमारी, अर्चना महाली, सुधा विश्वकर्मा, गुनगुन राम, रीतिका मोहंती के अलावा अव्यक्त मुरली आधारित प्रश्न मंच में रश्मि, गीता, वीना, सुशीला,अनिता प्रधान ने उम्दा प्रदर्शन कर पुरस्कार जीते। ब्रह्माकुमारिज शिक्षा प्रभाग के आजीवन सदस्य बीके स्वरूप ने प्रश्न मंच का संचालन किया। अंत में उपस्थित सभी बच्चो, शिक्षक- शिक्षिकाओं, अभिभावकों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
No comments:
Post a Comment