आदित्यपुर। सिविल एसडीओ पारुल सिंह द्वारा आदित्यपुर एवं गम्हरिया बाजार में पटाखा दुकान लगाए जाने पर कल एतराज जताते हुए खुले मैदान में पटाखा बेचे जाने आदेश को आदित्यपुर एवं गम्हरिया में पटाखा दुकानदारों ने ठेंगा दिखाया है। आदित्यपुर शेरे पंजाब मुख्य सड़क किनारे तकरीबन आधा दर्जन बड़े पटाखा दुकान लगे हैं। जो नियमों को ताख पर रख पटाखा बेच रहे हैं। पटाखा दुकानदारों द्वारा पूछे जाने पर बताया गया कि उन्हें डीसी कार्यालय से पटाखा के लिए लाइसेंस निर्गत किया गया है, लेकिन उक्त लाइसेंस में आदित्यपुर फुटबॉल मैदान व गम्हरिया दुर्गा पूजा मैदान में केवल पटाखा दुकान लगाने की अनुमति दी गई है। दुकानदारों ने बताया कि यहां पटाखा दुकान लगाने से उन्हें प्रशासन द्वारा नहीं रोका गया है लिहाजा उन्होंने दुकाने लगाई है।
No comments:
Post a Comment