चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र अवस्थित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु आईएएस, अनुमंडल पदाधिकारी चक्रधरपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद चक्रधरपुर, अंचल अधिकारी चक्रधरपुर, सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के उपरांत जिला उपायुक्त के द्वारा जानकारी दिया गया कि छठ पूजा के दौरान छठवृतियों को दिए जाने वाले मौलिक मूल-भूत सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा गया सीढ़ी घाट पर अपूर्ण शौचालय को पूर्णता क्रियान्वित किया गया है, ताकि छठ पूजा के दौरान नागरिक शौचालय का इस्तेमाल कर सके, घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर बास की बैरिकेडिंग करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। नदी में वोट के साथ-साथ गोताखोर भी मौजूद रहेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। सभी घाटों में लाइट की समुचित व्यवस्था करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। सभी घाटों में ड्रोन कैमरे की मदद से भी निगरानी रखी जाएगी।
निरीक्षण के दूसरे क्रम में खूंटपानी स्थिति रोमन कैथोलिक चर्च की स्थापना वर्ष के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में most Rev Leopoldo Girelli (The pop,s Ambassador to India ) के सम्मिलित होने की संभावना है, उसे संदर्भ में विधि- व्यवस्था संधारण हेतु निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में साफ सफाई की व्यवस्था, समुचित पार्किंग की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, लाइट की व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं पर निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया गया। भीड़ को कंट्रोल करने हेतु वॉलिंटियर रखने हेतु भी निर्देशित किया गया साथ ही साथ अप्रिय घटना से बचने हेतु फायर एक्सटिंग्विशर भी रखने हेतु निर्देशित किया गया।
No comments:
Post a Comment