गुवा। किरीबुरु टाउनशिप की प्रायः सड़कें तथा मेघाहातुबुरु की बिरसा चौक से गेस्ट हाउस-टू तक की मुख्य सड़क काफी जर्जर होने से हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रह रही है। सड़क पूरी तरह से टूटने की वजह से जगह जगह गड्ढे एवं सड़क पर छोटी छोटी गिट्टी पडी़ हुई है। ऐसे मे दोपहिया वाहन चालकों व पैदल चलने वालों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
सड़क उखड़ने की वजह से विभिन्न मोड़ पर जमा गिट्टी पर दोपहिया वाहन का चक्का निरंतर स्कीट कर रहा है। ऐसे में हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रह रही है। सेल प्रबंधन ने कुछ सड़कों का निर्माण हेतु ठेका भी ठेकेदारों को दिया है। लेकिन वर्षों बाद भी आज तक ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया।
कुछ सड़क पर गिट्टी डाल महीनों से छोड़ दिया गया है। डीजीएमएस की देखरेख में चाईबासा रीजन के तमाम खदान क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं लेकिन इन समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है।
No comments:
Post a Comment