जमशेदपुर। डेट एवं तुलसी भवन के संयुक्त आयोजन में निर्देशक द्वय डेट के अनुज कुमार एवं आस्था की अनिता सिंह द्वारा निर्देशित बहुचर्चित नाटक ‘गदहे की बारात’ एवं ‘मकड़ी के जाले’ का मनभावन प्रदर्शन हुआ। नाट्योत्सव के मुख्य अतिथि टाटा मेन हॉस्पिटल के जेनरल मैनेजर सेवानिवृत्त एयर मार्शल डॉ सुबीर रॉय, विशिष्ट अतिथि अनिल उरांव, अरुण तिवारी, सुभाष मुनका, नंद कुमार सिंह, कृष्णा सिन्हा, हरि मित्तल, पूर्वी घोष, बिमल जालान, गोविंद माधव शरण थे। कार्यक्रम का संचालन तुलसी भवन के मानद महासचिव प्रसेनजित तिवारी ने किया. इस अवसर पर सैकड़ों दर्शकों ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
No comments:
Post a Comment