हाइवा में जोड़ा गया नया चेचिस का वेल्डिंग एवं नम्बर पंच करने वाले स्थान पर इस तरह से पेंट कर दिया जाता है कि आम आदमी इस धोखाधड़ी को पकड़ नहीं सकता है। किसी भी वाहन का इंजन व चेचिस नम्बर के साथ छेड़छाड़ करना कानूनन अपराध है। स्क्रैप में खरीदे गये ऐसे कुछ हाइवा का ऑनरशिप भी ट्रांसफर नहीं कराकर चलाया जा रहा है।
ऐसी स्थिति में ऐसे हाइवा से तस्करी या अपराध किये जाने की स्थिति में मुख्य आरोपी कानूनी घेरे में आने से बच जाते हैं। हाइवा के वास्तविक मालिक जो अपना वाहन स्क्रैप में बेचे हैं वे फंस जाते हैं। सूत्रों के अनुसार अगर परिवहन विभाग बड़ाजामदा की सड़कों पर दौड़ रही ऐसे वाहनों की जांच करेगा तो 10-12 वाहन पकड़े जाएंगे, जो परिवहन विभाग को की आखों पर धूल झोंक रहे हैं। ऐसे लोग खुलेआम परिवहन विभाग को भी बदनाम करने में लगे हैं।
No comments:
Post a Comment