Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर क्वीज प्रतियोगिता में कोल्हान विवि उर्दू विभाग ने जीता, Kolhan University Urdu Department won the quiz competition on National Education Day.


मौलाना अबुल कलाम आजाद के नाम पर सडक का नामकरण,मरीजों में फल व नाश्ता का किया गया वितरण

चक्रधरपुर। स्वाधीन भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के अवसर पर अंजुमन इस्लामिया चक्रधरपुर की ओर से तीन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मौलाना आजाद की जीवनी पर क्वीज, उनके नाम पर सड़क का नामकरण एवं मरीजों के बीच फल वितरण हुआ। उर्दू टाउन मिडिल स्कूल के परिसर में आयोजित क्वीज में 18 टीमों ने हिस्सा लिये। मध्य विद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय स्तर के प्रतिभाग 3-3 की जोड़ियों में शामिल हुए। जिसमें कोल्हान विवि उर्दू विभाग की टीम प्रथम, जवाहर लाल नेहरु कॉलेज सेमेस्टर-1 की टीम द्वितीय तथा कौसर कोचिंग सेंटर चोंगासाई की टीम तीसरे स्थान पर रही। 

तीनों टीमों को ट्रॉफी तथा सभी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र दिये गये। विजेता को 2 हजार, उपविजेता को एक हजार तथा तीसरी टीम को 500 रूपये का नगर पुरस्कार भी दिया गया। अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष सैयद शहजाद मंजर, सचिव बैरम खान, उपाध्यक्ष हाजी एकराम हुसैन, सहसचिव मो सद्दाम हुसैन, कोषाध्यक्ष मो तौकीर, विभिन्न मसजिदों के पेशइमाम, सलाकार समिति व कार्यकारिणी समिते के सदस्यों के हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया.

क्वीज में अंकवार टीमें : टीम का नाम : कोल्हान विवि उर्दू विभागा 11, जेएलएन कॉलेज सेमेस्टर-1 8.5, कौसर कोचिंग सेंटर चोंगासाई 8, जेएलएन कॉलेज सेमेस्टर-4 7, जेएलएन कॉलेज सेमेस्टर-6 7, जेएलएन कॉलेज इंटर सेक्शन 7, सिमिदीरी उर्दू मवि 5, उर्दू टाउन मिडिल स्कूल (बालक) 4, उर्दू टाउन उवि (मिडिल सेक्शन) 3, आदर्श मवि देवगांव (ए) 3, दंदासाई उर्दू मिडिल स्कूल 2, झारखंड अंजुमन तरक्की उर्दू 2, उर्दू टाउन उवि (उच्च सेक्शन) 2, जेएलएन कॉलेज 2, उर्दू टाउन उवि (इंटर सेक्शन) 2, नूर कोचिंग सेंटर सिमिदीरी 2, उर्दू टाउन मिडिल स्कूल (बालिका) 2, आदर्श मवि देवगांव (बी) 0।

सड़क का नाम  का हुआ : मौलाना आजाद के नाम पर सड़क का नामकरण हुआ। क्वीज के पश्चात मौलाना आजाद के नाम पर एक सड़क का नामकरण किया गया। जिसके नाम पट्टिका का अनावरण अध्यक्ष सैयद शहजाद मंजर व अन्य ने किया। पापड़हाता मोड़ पर नामपट्टिका स्थापित किया गया है। रेलवे फाटक से पवन चौक तक मौलाना अबुल कलाम आजाद सड़क पूर्व एवं पश्चिम के नाम से अब यह सड़क जाना जायेगा।

अस्पताल में मरीजों को फल व नाश्ता दिया गया : अंजुमन इस्लामिया की पुरी टीम अनुमंडल अस्पताल में जाकर इलाजरत सभी मरीजों के बीच फल व नाशता का वितरण किये। इस मौके पर पांचों पदाधिकारी के अलावे अस्पताल प्रबंधन व चिकित्सक मौजूद थे।

मसजिद के सभी इमामो को कंबल : मौलाना आजाद की जयंती पर चक्रधरपुर के सभी 16 मसजिदों के पेशइमामों को एक-एक कंबल तोहफा के तौर पर दिया गया। यह कंबल सचिव बैरम खान के भाई मो इरफान खान की ओर से अंजुमन को दिये गये थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template