जमशेदपुर।
डीबीएमएस
कॉलेज में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रोट्रेक्ट क्लब द्वारा दीवाली मेला का
आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कॉलेज के अध्यक्ष बी.चंद्रशेखर द्वारा किया गया। इस मेले में विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाये गये थे, जिसमें रंगोली, केंडल दिया,
स्वयं निर्मित ज्वेलरी, गृह सज्जा के सामान, स्वयं निर्मित केक, गृह स्टाल, लक्की ड्रा एवं चॉकलेट आदि का प्रदर्शन किया गया था। फ़ूड स्टाल भी लगाया गया था। मेले
की सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी की जीविका
संस्था ने भी अपना स्टाल लगाया था जो दिव्यांग बच्चों के विकास के लिए कार्य करती
है। इस मेले में छात्र-छात्राओं के अलावा अभिभावक लोगों ने मेले का भरपूर आनंद
उठाया। स्वादिस्ट व्यंजनों का स्वाद भी लोगों ने चखा।प्रबंधन समिति के
सचिव श्रीमती श्रीप्रिया धर्म्रराजन, सह-सचिव श्रीमती उषा रामनाथन, श्रीमती तमिल
सेल्वी बालाकृष्णन, गवर्निंग बॉडी सचिव सतीश सिंह एवं श्रीमती गीता नटराजन
ने मेले को सफल बनाने में पूर्ण योगदान दिया। रोट्रेक्ट क्लब
के मॉडरेटर श्रीमती अंजली गणेशन,सदस्य दीक्षा, आफरीन, शगुफ्ता, शैलजा , पियाली, सलोनी, एस.देवी, जया अगरवाला, खुशबू , असरीता, रेनू,
सोनाली, सीता , परमजीत, परविंदर आदि मौजूद
थे। प्राचार्या डॉ.जूही
समर्पिता एवं उप प्राचार्या डॉ.मोनिका उप्पल ने मेले की सफलता के लिए रोट्रेक्ट क्लब के सभी सदस्यों को बधाई दी।
No comments:
Post a Comment