कम्बल के स्पांसर मनोज चौधरी और श्रीमती सुशीला चौधरी थी। हमारे क्लब के पास्ट प्रेजिडेंट श्रीमती रमा खन्ना ने सारे मग स्पांसर किये। इस कार्यक्रम को आयोजन करने में सबसे बड़ा हाथ हमारे क्लब की मेंबर् डॉ. नीलम सिन्हा का रहा।
मौके पर इंटरनेशनल इनर व्हील की एडिटर/मीडिया मैनेजर प्रभा रघुनन्दन ; इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 325 की DESO अलकनंदा बक्शी ; DISO निभा मिश्रा; CGR मंजू रानी सिंह;CGR अर्चना ; प्रेजिडेंट संपा उपाध्याय* के साथ हमारे सारे क्लब मेंबर्स उपस्थित थी।
No comments:
Post a Comment