चक्रधरपुर। पश्चिम सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में संयुक्त सचिव, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय- नई दिल्ली मिन्हाज आलम के अध्यक्षता तथा जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त की मौजूदगी में नीति आयोग के डाटा इंडिकेटर व अन्य बिंदुओं पर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
समीक्षा के क्रम में स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, आधारभूत संरचना एवं वित्तीय समावेशन और कौशल विकास से संबंधित सूचकांक पर बिंदुवार चर्चा किया गया एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी से सूचकांक में सुधार लाने हेतु आगे की रणनीति पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। सूचकांकों की समीक्षा पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पीरामल फाउंडेशन टीम के द्वारा प्रस्तुत किया गया साथ ही पिरामल फाऊंडेशन द्वारा संचालित कार्यक्रम का विस्तार पूर्वक जानकारी भी उपलब्ध किया गया।
समीक्षा के उपरांत जिला उपायुक्त के द्वारा जानकारी दिया गया कि संयुक्त सचिव, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय श्री मिन्हाज आलम सर के द्वारा निर्देशित किया गया है, कि कई डेटा चैंपियंस आफ चेंज में अंकित नहीं दिखाई दे रहा है। जिस हेतु लिखित में आवेदन मांगा गया है, साथ ही साथ ऐ०एन०सी० पंजीकरण और इंस्टीट्यूशन डिलीवरी शत℅ करवाने हेतु भी निर्देशित किया गया है।
साथ ही साथ निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना भवन निर्माण, स्कूलों में शौचालय और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक के उपरांत संयुक्त सचिव, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय- नई दिल्ली मिन्हाज आलम के द्वारा आकांक्षी प्रखंड टोंटो का भ्रमण किया गया। जिसके अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र पर संचालित सुविधाओं एवं ऐ. एन. सी. कॉर्नर का अवलोकन किया गया। तत्पश्चात टोंटो प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिया गया।
No comments:
Post a Comment