गुवा। आखिरकार नि:स्वार्थ भाव से जनता का सेवा लोगों का विश्वास काम आया। नोवामुंडी के रहने वाले प्रदेश कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के उड़ीसा प्रभारी कुतुबुद्दीन खान को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव मै रायपुर ग्रामीण के पर्यवेक्षक बनाए जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष केकेसी डॉ उदित राज और शीर्ष नियुक्ति का धन्यवाद दिया। साथ ही इतने बड़े पद की जिम्मेदारी मिलने पर कुतुबुद्दीन खान ने कहा कि जिस तरह सिर्फ नियुक्ति मुझ पर भरोसा करके इतनी बड़ी जिमेवारी दी है। इस भरोसे पर मैं खड़ा उतारूंगा और भूपेस भंघेल कांग्रेस सरकार बनाने मे अहम भूमिका निभाएंगे। कुतुबुद्दीन खान के पर्यवेक्षक बनने पर नोवामुंडी में लोगों के प्रति काफी हर्ष एवं खुशी है।
No comments:
Post a Comment