जमशेदपुर। सोनारी के खूंटाडीह में छिनतई के रुपये लौटाने के विवाद में विनायक शर्मा पर तलवार से हमला कर घायल कर दिया गया। घटना के बाद विनायक को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोलकाता में डेढ़ माह पूर्व अंकित व एक अन्य ने केशव शर्मा से डेढ़ लाख रुपये की छिनतई कर ली थी।
इसके बाद समझौता भी हो गया था। शिवा व केशव का पहले से ही अंकित से विवाद चल रहा था। शिवा लहरी और विनायक शर्मा सोमवार की रात कागलनगर में बैठा हुआ था। इस बीच ही अंकित, शिव्यांशु, सुधांशु, बल्ला के एक अन्य युवक कार से आया था। बेसबैट और तलवार से हमला कर दिया। तब शिवा वहां से भाग गया था विनायक फंस गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आरोपी की खोज में लगी हुई है।
No comments:
Post a Comment