Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

किरीबुरु पश्चिमी पंचायत के शत प्रतिशत बच्चे शिक्षा से जुड़े, 100% children of Kiriburu West Panchayat connected to education

 


गुवा। किरीबुरू पश्चिमी पंचायत को बाल श्रम मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया। इसको लेकर करुवा बस्ती स्थित पूजा पंडाल प्रांगण में बाल श्रम मुक्त घोषणा समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आयोजन एस्पायर एवं पंचायत कमिटी के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। बतौर मुख्य अतिथि किरीबुरु पश्चिम पंचायत की मुखिया पार्वती किड़ो ने कहा कि पंचायत किरीबुरू पश्चिमी में ग्राम शिक्षा पंजी के अनुसार सभी बच्चे विद्यालय से जुड़े हुए हैं। इस पंचायत से शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन हुआ है और नियमित 85 प्रतिशत बच्चे विद्यालय जाते हैं। 


2018-19 गृह सर्वेक्षण में कुल 49 बच्चे विद्यालय से दूर हुए। बच्चों को योजना बनाकर आरबीसी और अन्य विद्यालय में दाखिला करा दिया गया। अब तक में 6-14 वर्ष तक के सभी बच्चे विद्यालय जाते हैं। ग्राम शिक्षा पंजी को मुखिया और पंचायत के पीआरई सदस्यों को सौंपा गया। ग्राम शिक्षा पंजी को लेकर मुखिया मैडम ने बताया कि इसमे 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों के नाम सूचीबद्ध अंकित हैं। इसमें हम बच्चों को हर माह ट्रैकिंग करते हैं और जो बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं उसका नाम पंजी में दर्ज कर उनको फॉलोअप कर स्कूल भेजते हैं। 


इसमें बच्चों को ट्रैकिंग करने में आसानी होता है। हम बच्चों के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि कभी भी बाल श्रम, बाल विवाह होने पर उसको रोकने हेतु योजना बनाकर अंजाम तक पहुंचाते हैं। इस दौरान मुखिया लिपि मुण्डा, उप मुखिया सुमन मुण्डू, नमिता हेम्ब्रोम, शमशाद आलम, पंचायत समिति सदस्य मुक्ता मुण्डू, अनिता पुरती, वार्ड सदस्य सनी हेस्सा, सायमा खातुन, बासम सदस्य राजेश मुण्डा, रीना दास, प्रभुदान बारला, ग्राम बाल संरक्षण समिति सदस्य प्रभासनी वर्नाड , बेबी कुमारी, सोमवारी पुरती, एसएमसी सदस्य कुनी जेराई, रघुनाथ साण्डिल, लक्ष्मी मुण्डु, एएनएम अनिमा मिंज,पुलकरिया मिंज,कुसुम देवी, सुशीला मुण्डु, सहिया सोमबारी पुरती, संगीता गोप, सरिता मुण्डु, सुमित्रा मांझी, निशा साण्डिल, सुमति देवी, लाला देवी, लिलि जोजो, सेविका गीता लागुरी, गीता केरकेट्टा, गीता गुईंया, रीता बोबोंगा, निलिमा पुरती, प्रभासनी वर्नाड, जुली तोरकोद, महिला समूह की हीरामनी बारला, जयवन्ती कन्डुलना, कनक मिश्रा, यशोदा देवी, लक्ष्मी कुमारी, प्रखण्ड समन्वयक प्रभारी हरि कृष्णा गोप, प्रखण्ड एलईपी समन्वयक प्रभारी सुदिपा सेनापति,आंगनबाड़ी कोर्डिनेटर अंजली सुलंकी, सुगम कर्ता सुस्ती सुन्दर दास, बेनुधर पान, सविता नायक, यशमती पुरती, विरेन्द्र पुरती, लर्निंग कर्ता लिला दास, संजय नायक, बसंती कुमारी, विनिता पान, जीपीसीएम अनिता मांझी, फ्रांसिस मुण्डा, सामु मुण्डा, सोनाराम सुण्डी, सताक्षी दास, कृष्णा गोप, बलदेव लागुरी, बसंती पुरती, सुलोचना कुमारी, अमित गोप आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template