Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेताओं को किया पुरस्कृत, Two day football competition concluded, winners awarded


गुवा। नोवामुंडी प्रखंड के डुमरजोवा में सरना कल्ब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन किया गया। फाइनल मैच आबु दो आबु गे और शशि एफ के बीच खेला गया। जिसमें आबु दो आबु गे की टीम को 0-1 से पराजित किया। प्रतियोगिता के विजेता टीम शशि एफ को 6300 सौ रुपए नकद और बत्तख, उपविजेता को 5300 सौ रुपए नकद और बत्तख, तृतीय हुरदुब एफ को 4300 सौ रुपए नकद और बत्तख, चतुर्थ जी एस पी किंजल को 3300 सौ रुपए नकद और बत्तख, पांचवा बासु ब्रदर्स 2200 सौ रुपए नकद, छठवा सेलदौरी एफ 1200 सौ रुपए नकद,सातवा हार्दिक एफ 1000 रुपए नकद,आठवा स्थान स्मार्ट बॉय एच बी एस को 1000 रूपये की नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। 

जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र भाजपा नेता मंगल सिंह गिलुवा के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष मंजीत कोड़ा ने कहा की खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खेल को लक्ष्य बनाकर खेलें तो इसमें करियर बनाया जा सकता है। आज के युग में खेल के साथ साथ पढ़ाई भी जरुरी है, इसलिए पढ़ाई पर भी ध्यान देने की जरूरत है। 

साथ ही कहा की ग्रामीण क्षेत्र में युवा प्रतिभाओ की कमी नहीं है, इसे पहचाने की जरूत है। इस अवसर पर भाजपा विधानसभा विस्तारक लक्ष्मी नारायण भगत, आयोजन समिति के अध्यक्ष भरत पुरती, उपाध्यक्ष बेहरा लागुरी, सचिव डुरसु पुरती, कोषाध्यक्ष सुखराम लागुरी, मुंडा लक्षमण लागुरी, जयसिंह लागुरी, मोहनलाल लागुरी, डुरसु लागुरी सहित अन्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template