Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

आंध्र भक्त कोलाटा समाजम बिष्टुपुर के शताब्दी वर्ष पर 5100 दीपक जलाया गया, मंत्री ने किया समाज का कार्यालय उद्घाटन, On the centenary year of Andhra Bhakta Kolata Samajam Bistupur, 5100 lamps were lit, the minister inaugurated the office of the society.


जमशेदपुर। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता ने दक्षिण भारतीय पंचांग के मुताबिक कार्तिक माह के पवित्र तीसरे सोमवार को आंध्र भक्त कोलाटा समाजम, बिष्टुपुर, जमशेदपुर के शताब्दी वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में समाज का कार्यालय का उद्घाटन शिलापट का अनावरण व फीता काट कर किया। इस मौके पर अपने संबोधन में मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि धार्मिक पूजा पाठ की बात हो, खेलकूद, रचनात्मक कार्य या फिर समाज में सामाजिक-संस्कृतिक कार्य करने का जज्बा, आंध्र समाज के लोगों से सभी को सीखने की जरूरत है। उन्होंने आंध्र भक्त कोलाटा समाजम के शताब्दी वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में सामाजिक सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए समाज के सभी लोगों को बधाई दी।


साथ ही समाज के सभी बुजुर्गों खासकर युवा पीढ़ी, महिलाओं सतत आगे बढ़ते रहने के साथ बेहतर भविष्य की कामना की। इसके अलावा मंत्री ने आंध्र भक्त कोलाटा समाजम के सभी लोगों की समस्याओं और मांगों का निदान करने के साथ भविष्य में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर भक्त कोलाटा समाजम के अध्यक्ष सीएच शंकर राव ने समाज की ओर से मंत्री श्री गुप्ता का अभिनंदन अंग वस्त्र देकर किया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष सीएच शंकर राव के अलावा एम प्रकाश राव, नरसिंह राव मोकरा श्रीनिवास राव, एम भास्कर राव,एन महात्मा, टीएच कृष्णा, वि रवि शंकर, मज्जी रवि, पील्ली श्रीनिवास, एन गोखले, रोक्कम संतोष, वाई वी राज शेखर, वि विश्वरूप, एस एस आर मूर्ति समेत समाज के काफी संख्या में गणमान्य लोग परिवार सहित मौजूद थे।


वहीं संध्या के समय मंत्री बन्ना गुप्ता की धर्म पत्नी उषा गुप्ता ने उक्त स्थान पर दीप यज्ञ का उद्घाटन किया। जिसमें आंध्र समाज के लोगों द्वारा 5100 दीपक जलाया गया। इस मौके पर अन्य अतिथियों मे कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष आंनद बिहारी दूबे , झामुमो नेता राजू गिरि, सूरज दुधानी, भास्कर राव, सी एच शंकर राव सहित अन्य गणमान्य लोग दीप यज्ञ में भाग लेकर कार्यक्रम मे चार चांद लगाए। सभी अतिथियों को आंध समाज द्वारा पुष्प गुच्छ देकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template