गुवा। सोमवार देर शाम को नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत गुवा में मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ राज्य में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत की खुशी में भाजपा एवं आजसू के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकला। साथ ही सामूहिक रूप से आतिशबाजी कर लोगों के बीच लड्डू वितरण कर विजयोत्सव मनाया गया, परन्तु विजय जुलूस के बीच एक गुवा के गण्यमान्य व्यक्ति के मौत के बाद अर्थी निकलने पर विजय जुलूस को आधे रास्ते में ही समाप्त कर दिया गया।
इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश सदस्य सह जगन्नाथपुर विधानसभा के नेता मंगल गिलुवा, और सारंडा मंडल अध्यक्ष कैलाश दास, रविंद्र प्रधान, रविंद्र सिंह गिल, दीनानाथ पांडे, सागर दास, मनोज सिंह, तरुण पान, पुष्कर दास, विनय दास, प्रफुल्लो महाकुड़, आजसू नेता तापस दास, बिरु बहादुर, चुन्नू सिंह, समीर शेख, पप्पू गोड सहित भाजपा एवं आंसू के कार्यकर्ता शामिल थे।
No comments:
Post a Comment