डॉ गागराई, अयोध्या गांव में 110 जरूरतमंद लोगों के बीच किया कंबल का वितरण
चक्रधरपुर। पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा रविवार को चक्रधरपुर प्रखंड के अयोध्या गांव में एक शिविर लगाकर 110 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। सर्वप्रथम एसोसिएशन के सचिव सह समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे कार्यों को विस्तार पूर्वक ग्रामीणों को बताया। इसके बाद डॉ श्री गागराई ने बारी-बारी का जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। इस मौके पर समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि बढ़ती ठंड को देखते हुए विभिन्न गांव में शिविर लगाकर जरूरतमंद लोगों के बीच का कंबल का वितरण किया जा रहा है, ताकि ठंड में लोगों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना करना ना पड़े।
उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर विधानसभा के तमाम गांव में शिविर लगाकर जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जाएगा। साथ ही विभिन्न गांवों को चिन्हित कर स्वास्थ्य शिविर भी लगाई जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष खिरोद चंद्र महतो, कोषाध्यक्ष अवनी महतो, दयानिधि महतो, सरोज महतो, बाबु महतो, राहुल महतो, रघुनाथ महतो, मारकुश गागराई, वीरसिंह हांसदा, रामराई सामड का सराहनीय योगदान रहा। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment