गुवा। किरीबुरु-बेसकैंप मुख्य मार्ग पर मां गिरि राजेश्वरी मंदिर से लगभग 200 मीटर पहले पहाड़ी के नीचे बोलेरो (ओडी14एडी-4368) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह बोलेरो अजय नायक की बताई जा रही है। इस दुर्घटना में चालक को चोट आने की चर्चा है। यह दुर्घटना अहले सुबह अंधेरे में होने की बात कही जा रही है।
आज सुबह कुछ स्थानीय लोग जब इस मार्ग से गुजर रहे थे तो दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो का हेडलाईट जलते देखा। उल्लेखनीय है कि पिछले एक माह के अंदर इस मंदिर क्षेत्र में यह तीसरी दुर्घटना हुई है। हालांकि दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आयी है। इस मार्ग पर दर्जनों स्थानों पर संकीर्ण मोड़ एवं पूरे मार्ग पर गहरी खाई है। सड़क भी संकीर्ण व पतली है, जहां एक वाहन जाने का हीं रास्ता है। सड़क किनारे गार्डवाल भी नहीं है।
No comments:
Post a Comment