सीजीपीसी की इस गुजारिश को गुरुद्वारा नानकसर चंद्रकोना साहिब के प्रधान सरदार जितेन्द्रपाल सिंह ने सहर्ष स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में बदलाव के लिए तत्काल सहमति दे दी। जितेन्द्र पाल सिंह ने यकीन दिलाया कि नगर कीर्तन के दौरान किसी प्रकार की आतिशबाजी नहीं की जाएगी और ना ही स्टॉलों में किसी प्रकार के मिष्टान पदार्थ का वितरण होगा।
उन्होंने पूरी सीजीपीसी परिवार को आमंत्रित करते हुए यह भी कहा कि अगले वर्ष गुरु साहब क प्रकाश पर्व कार्यक्रम में स्थायी फेरबदल कर शहीदी सप्ताह के समय अवधि में आयोजित नहीं किया जायेगा। सरदार भगवान सिंह और अमरजीत सिंह ने सीजीपीसी के आग्रह के सम्मान करने के लिए चंद्रकोना गुरुद्वारा के प्रधान जितेन्द्रपाल सिंह का धन्यवाद ज्ञापन किया। गौरतलब है कि चंद्रकोना में दिसंबर 20 से 26 तक गुरु नानक देव जी का गुरुपर्व मनाया जाना है जहां सीजीपीसी के विशेष आग्रह पर अब कार्यक्रम में कुछ तब्दीलियां कर दी गयीं हैं।
No comments:
Post a Comment