गुवा। नक्सल प्रभावित सारंडा के मुर्गापाडा, किरीबुरु स्थित सीआरपीएफ में तैनात इक्को-26 बटालियन ने 3 दिसम्बर को अपने कैंप के सामने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों, स्कूली बच्चों एवं युवाओ के बीच समानों व खेल सामग्रियों का वितरण किया। यह वितरण कार्यक्रम कमांडेंट राजीव रंजन के नेतृत्व में तथा कंपनी कमांडर सह सहायक कमांडेंट शिबु मल्लिक एवं सहायक कमांडेंट एन. बाला मुर्गन के द्वारा किया गया। उक्त समारोह में किरीबुरु थाना प्रभारी फिलमोन लकरा भी उपस्थित थे। अपने संबोधन में कमांडेंट राजीव रंजन ने कहा कि सीआरपीएफ सारंडा के तमाम ग्रामीणों के दुख-सुख के साथ सदैव खड़ी है। हमारा काम सरकार की विकास योजनाओं को सारंडा के सुदूरवर्ती गांवों में रहने वाले अत्यंत गरीब आदिवासियों व अन्य ग्रामीणों तक सरकारी सहायता को पहुंचाना व सुरक्षा देना है। यही कारण है कि ग्रामीणों का विश्वास सीआरपीएफ के प्रति निरंतर बढ़ते जा रहा है। नक्सली सारंडा के गांवों का विकास होने देना नहीं चाहते हैं, लेकिन आप विकास हेतु आगे आयें एंव हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर चलें। आपको किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो हमें बताये, हम सीआरपीएफ के जवान आपकी सुरक्षा व क्षेत्र में शांति स्थापित करने के उद्देश्य से हैं। हम आपके सबसे बेहतर मित्र व शुभचिंतक हैं। इस कार्यक्रम में किरीबुरु पश्चिम एवं मेघाहातुबुरु दक्षिणी पंचायत के विभिन्न गांव व टोलों के गरीबों व जरुरतमंदों को साईकल, टीना सीट, मच्छरदानी तथा गाँव के बच्चों और युवाओं को फुटबॉल, वॉलीबॉल एवं वॉलीबॉल नेट तथा क्रिकेट सेट आदि समान वितरण किया गया। इस दौरान किरीबुरु पश्चिम की मुखिया पार्वती किडो, मेघाहातुबुरु उत्तरी की मुखिया लिपी मुंडा, मेघाहातुबुरु दक्षिणी की मुखिया प्रफुल्लीत ग्लोरिया तोपनो, उप मुखिया सुमन मुंडू, पंचायत सेवक ज्योतिष लागुरी, कुमुद हेम्ब्रम, सीआपीएफ के उप निरीक्षक कृष्ण राम शकिया, सतीश कुमार, सुबोध चन्द्र दास, माणबीर सिंह, एएसआई श्यामल सिन्हा, कवि चन्द्र प्रधान, भी एस तिवारी, हवलदार अंशु लकडा़, सूरज कमल गारु, रमेश चंद्रा, कांस्टेबल सत्येन्दर कुमार पाटिल, सुखप्रीत सिंह, मिन्टु गोगोई आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment