गुवा। सारंडा में नक्सलियों से लोहा ले रहें सीआरपीएफ-26 बटालियन के कमांडेंट राजीव रंजन के निर्देशानुसार तथा ए/26 वी वाहिनी के सहायक कमांडेंट एन बालामुरुगन, सहायक कमांडेंट सुबीर मण्डल के नेतृत्व में पदाधिकारियों व जवानों द्वारा करमपदा में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में करमपदा, नवागांव के ग्रामीण व बच्चे शामिल हुये।
ग्रामीणों के बीच पानी टंकी, मक्का, लौकी, उरद दाल, हरी बिन्स, टमाटर आदि के बीज का वितरण किया गया। इस दौरान करमपदा स्कूल के बच्चों को पढने हेतु किताबें, नोट बुक, पेन-पेन्सिल, रबर, स्कूल बैग आदि वितरण किया गया। इसमें सभी ग्रामिणों ने पूर्ण सहयोग किया। इस मौके पर सभी गांव के मुंडा, डकुआ, स्कूल के प्रधानाध्यापक तथा ग्रामीण उपस्थित थे। सिविक एक्शन प्रोग्राम में उपस्थित सभी ग्रामीणों को दोपहर का भोजन सीआपीएफ द्वारा करवाया गया।
No comments:
Post a Comment