चक्रधरपुर। पश्चिम सिंहभूम जिला खनन विभाग के द्वारा बीती रात सोनुआ में किये गए छापामारी में कुल पांच ट्रैक्टर ट्राॅलियों के साथ अवैध बालू की ढुलाई करते पकड़ाए हैं। इसकी आधिकारिक जानकारी जिला खनन विभाग के खान निरीक्षक सुनील कुमार ने दी है। उन्होंने बताया है की सोनुआ में अवैध बालू ढुलाई करते तीन ट्रैक्टर ट्राॅलियों को जब्त कर सोनुआ थाना में रखा गया है। वहीं दो ट्रैक्टर चाईबासा मुफस्सिल थाना के हवाले किया गया है। बालू का अवैध खनन और परिवहन करने के मामले में सोनुआ में ट्रैक्टर चालक सुरसेन कंडुलना और आनंद कंडुलना को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर सोनुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। खान निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया है की उन्हें गुदड़ी से अवैध नदी से बालू से खनन करने और परिवहन की शिकायत मिल रही थी। जिस पर त्वरित कार्रवाई कर पांच ट्रैक्टर ट्राॅलियों को अवैध बालू के साथ जब्त किया गया और दो की गिरफ़्तारी हुई है। मामले में और भी जानकारी इकठ्ठा की जा रही है और अवैध खनन व परिवहन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की दिशा में खनन विभाग कदम बढ़ा रही है।
No comments:
Post a Comment