दिल्ली। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में देर शाम एक हैरान और परेशान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक ही परिवार के चार लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। मरने वालों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं। मरने वाले सभी आंध्रा प्रदेश के ईस्ट गोदावरी जिले के रहने वाले थे। मरने वालों में माता-पिता व उनके 2 जवान बेटे शामिल हैं। पुलिस की शुरुआती जांच में जो बातें सामने आ रही वह यह कि यह परिवार आर्थिक तंगी के कारण परेशान था।
जानकारी के अनुसार वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के देवनाथपुर पांडेहवेली इलाके में आंध्रा आश्रम से संबंधित काशी कैलाश भवन धर्मशाला है। जहां कमरा नंबर एस-6 यह पूरा परिवार रुका था। देर शाम तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो वहां के कर्मियों को शक हुआ। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देखकर सभी हैरान रह गये।
कमरे की छत में लगे एंगल में पूरे परिवार की लाश रस्सी के सहारे लटक रही थी। जिसने भी यह देखा वह हक्का-बक्का रह गया। पुलिस टीम ने तुरंत फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया और पूरे कमरे की गहनता से जांच शुरू कर दी है। मरने वालों में कोंडा बाबू (50), लावण्या (45), राजेश (25) और जयराज (23) शामिल है। इसमें कोंडा बाबू और लावण्या पति-पत्नी थे। वहीं राजेश और जयराज दोनों के बेटे थे।
No comments:
Post a Comment