बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखंड के भुतिया पंचायत भवन में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर महंती उपस्थित हुए। विधायक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक श्री महंती ने जनता दरबार में लगे विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया।
मौके पर संबोधित करते हुए विधायक श्री महंती ने कहा कि सरकार का प्रयास है की जनता दरबार आयोजित कर सरकार की विभिन्न योजनाओं को गांव के अंतिम पंक्ति पर जीवन बसर कर रहे लोगों तक योजना का लाभ पहुंचाना मुख्य उद्देश्य है। कहा की हेमंत सरकार के कार्यकाल में राज्य का चहुंमुखी विकास हो रहा है और लोगों को उनका हक और अधिकार मिल रहा है।
विधायक श्री महंती ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं को ग्रामीणों के समक्ष रखकर लोगों को जागरूक किया और लोगों से अपील किया की ग्रामीण अधिक से अधिक संख्या में जनता दरबार पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें और सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर जनता दरबार आयोजित होने का लाभ उठाएं। मौके पर विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत प्रमाण पत्र और परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच किया।
मौके पर बहरागोड़ा प्रखंड प्रमुख सुषमा सोरेन, बीस सूत्री अध्यक्ष असित मिश्रा, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ हांसदा, प्रखंड विकास पदाधिकारी केशव भारती, सीओ भोला शंकर महतो ने भी ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
मौके पर मुखिया विधान चंद्र मांडी, रास बिहारी साव, सुमित माईति, अरुण बारीक, जादूपति राणा,राजीव लेंका,मिथुन कर, राबिन मुर्मू, पीकू दास, पंकज भोल, दीपक सोरेन समेत प्रखंड, अंचल, शिक्षा विभाग समेत अन्य विभाग के पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment