चक्रधरपुर। चक्रधरपुर हाथिया पंचायत के ग्राम सेकाहाता टोंकाटोला द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 का उद्घाटन मैच सरना एफसी बनाम शाश्वत एलेवन बीजीएम के बीच खेला गया। जिसमें खेल के दौरान और ट्राईब्रेकर में दोनों ही टीम बराबरी पर रही, जिसके उपरांत भारतीय सिक्का उछालकर हार-जीत का निर्णय लिया गया। इस तरह से उद्घाटन मैच में सरना एफसी की टीम ने जीत हासिल कर टूर्नामेंट में अपना जगह बरकरार रखा।
इससे पहले पाहन मंगरा कोया के द्वारा खेल मैदान का भूमिपूजन करने के उपरांत टूर्नामेंट के उद्घाटन झामुमो युवा नेता सन्नी उरॉंव एवं अन्य अतिथि सहित खिलाड़ियों द्वारा क्षेत्र के नामचीन फ़ुटबॉलर स्व.चितरंजन कुजुर के फोटो पर पुष्पांजलि करने के पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए फुटबॉल को किक मार कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि सन्नी उरॉंव ने टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी टीम के खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा फुटबॉल खेलिये हार जीत पर मत जाईये, फुटबॉल 11 खिलाड़ियों के ताल मेल का खेल है। फुटबॉल के माध्यम से खिलाड़ी अपना कैरियर बनायें ।
फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर झामुमो नेता दोड़ाय जोंको, प्रदीप महतो, दीपक कुमार एवं विमल खालको, अनिल कच्छप, बबलू लकड़ा, अजय लकड़ा, सोमनाथ लकड़ा,आशिष खालखो, बलराम खालखो, राजूलाल उरॉंव, अनुराज खालखो सहित फुटबॉल प्रेमी दर्शक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment