जमशेदपुर। सोमवार को मगही विकास मंच की स्थापना दिवस पुराना कोर्ट परिसर पेंशनर भवन में मनाई गई। सर्वप्रथम अतिथियों ने महर्षि चाणक्य के तस्वीर पर माला पहनाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा अतिथियों ने मगही भाषा के महत्व और मगध प्रदेश के लाल वीर सपूत अर्थशास्त्र एव राजनीति शास्त्र के पुरोधा महर्षि चाणक्य के जीवन पर प्रकाश डाला।
राजा बिंदुसार, राजा जरासंध, सम्राट अशोक आदि महापुरुषों की महानता के संदर्भ में अपनी बातें रखी। अंत में मगही समाज और मगही भाषा के विकास पर बल दिया गया। मौके पर मगही विकास मंच के संरक्षक डॉक्टर भोलेनदर पांडे, अध्यक्ष मोहम्मद अलाउद्दीन सिद्दीकी, कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर शालिग्राम मिश्र, महासचिव अजीत यादव, कानूनी सलाहकार एडवोकेट विनीता मिश्रा, डॉक्टर प्रमोद कुमार सिंह, शंभू सिंह गांधी, बाबा उपेंद्र कुमार पांडे, मोहम्मद साबिर, अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment