चांडिल। सोमवार को सरायकेला एसपी डाॅ विमल कुमार चांडिल डैम का निरिक्षण करने पहुंचे। इस दौरान चांडिल के नौका विहार, पिकनिक स्पोट, पार्किंग व्यवस्था एवं नौका विहार में वोटिंग की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी लिया। चांडिल डैम में नौका विहार कमेटी एवं चांडिल थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि किसी तरह की सैलानियों को समस्या उत्पन्न ना हो, नौका विहार में सुरक्षा को लेकर डेंजर जोन को घेरने का भी निर्देश दिया।
नौका विहार कमेटी के वोलेटियर को बैच लगाने का निर्देश दिया। पार्किंग पर ही वाहनों को लगाने के लिए कमेटी को ध्यान देने के लिए कहा। वृद्धा एवं बच्चों की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। एसपी ने नौका विहार कमेटी और चांडिल पुलिस को शख्त निर्देश दिया कि किसी हाल में डैम परिसर में शराब का सेवन नहीं चलेगा, अगर किसी को शराब सेवन करते हुए एवं बेचते हुए मिलने पर उसे, तुरंत पकड़े और थाना हाजत में 24 घंटा रखे। डैम के उपर डीजे पर पूर्ण तरह से बंद रहेगी। इसके अलावा एसपी ने कहा कि 31 दिसंबर एवं 1 जनवरी को चांडिल डैम आने वाले सैलानियों के डैम के ऊपर वाहनों पर रोक लगा दी जाएगी। डैम के नीचे ही पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
No comments:
Post a Comment