गुवा। छोटानागरा पंचायत अंतर्गत मुंडू इकीर टोला में बीते एक सालों से ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। ट्रांसफार्मर खराब होने से वहां के ग्रामीण अंधेरे पर रहने को मजबूर हैं। ज्ञात हो कि मुंडू इकीर टोला में 10 परिवार रहते हैं। गांव के ग्रामीण डिबरु सुरीन ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायत मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत छोटानागरा पंचायत की मुखिया मुन्नी देवगम से भी लिखित शिकायत की गई, परंतु आज तक ट्रांसफार्मर नया नहीं लगाया गया है ना ही उसे मरम्मत किया गया है।
हम सब ग्रामीणों ने मनोहरपुर विद्युत विभाग को भी लिखित शिकायत दर्ज कराई है उसके बावजूद एक साल बीत जाने के बाद भी ट्रांसफार्मर का मरम्मत नहीं किया गया है। गांव में बिजली नहीं रहने से सबसे ज्यादा परेशानी पढ़ने वाले बच्चों को हो रही है। साथ ही गांव के लोग जमीन पर ही सोते हैं। जिससे विषैले जानवरों का डर के साए में रात गुजारना पड़ता है। अंधेरे में कुछ दिखाई नहीं देता है। अगर गांव में ट्रांसफार्मर नहीं लगाया किया तो आने वाले 2024 में चुनाव का बहिष्कार हम सभी ग्रामीण मिलकर करेंगे।
मौके पर डिबरु सुरीन, मंगरा सुरीन, गुरा सुरीन, गुरुवारी सुरीन, पुतली सुरीन, पुनरी सुरीन, लेंगा लोमगा, मंगरा लोमगा,डोला लेंमगा, वादे सुरीन, कांडे सुरीन सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment