सरायकेला । 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां प्रखंड के चिलकु, कुचाई प्रखंड के अरुवां, चांडिल प्रखंड के रसुनिया व नीमडीह प्रखंड के आदरडीह तथा कुकड़ू प्रखंड के जानुम पंचायत मे पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावा नगर निकाय क्षेत्र के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 9-10 में शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी दी गई और योग्य लाभुकों का आवेदन प्राप्त किया गया। दर्जनों लाभुकों को ऑन-द-स्पॉट सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। खरसावां प्रखंड के चिलकु पंचायत में विधायक दशरथ गागराई तथा नीमडीह प्रखंड के आदरडीह एवं कुकड़ू प्रखंड के जानुम पंचायत में विधायक सविता महतो शामिल हुए। उन्होंने सम्बन्धित शिविरों का विधिवत उदघाटन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई और सविता महतो के द्वारा सरकार की ओर से तीसरे चरण में चलाए जा रहे आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य तथा इससे होने वाले लाभ एवं सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी साझा की गई। साथ ही लोगो से अपने अपने पंचायतो में आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हेतु आवेदन करने की अपील की गई। इसके पश्चात शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
No comments:
Post a Comment