गुवा। गुवा थाना क्षेत्र के नुईया गांव स्थित रुंगटा कैंप के रहने वाले 40 वर्षीय युवक अभिराम डडका के लापता होने पर उसकी पत्नी पानों डडका एवं उसकी बहन रत जोजो ने राउरकेला थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया है। इस संबंध में लापता अभिराम डडका की पत्नी ने कहा कि मेरे भाई अभिराम डडका के दोस्त मनोहरपुर के रहने वाले सोमरा तिग्गा का पांव टूट गया था। उसके इलाज के लिए उसे जोड़ा अस्पताल ले जाया गया था, परंतु डॉक्टर ने इसकी इलाज ना कर अन्य जगह ले जाने को कहा।
उसके बाद वहां से राउरकेला अस्पताल ले जाने के लिए उसके साथ तीन लोग सोमरा तिग्गा की पत्नी सुमी तिग्गा, उसके भाई पाचो तिग्गा,निखिल डुंगडुंग ने नुईया गांव पहुंचे। और यहां से मेरे पति अभिराम डडका को साथ में ले जाने लगा कि इस भर्ती कर वापस पहुंचा दिया जाएगा। राउरकेला अस्पताल ले जाने के क्रम में मनोहरपुर गांव पहुंच दो लोगों जिसमें निखिल डुंगडुंग एवं पाचो तिग्गा को उतार दिया गया।
उसके बाद राउरकेला अस्पताल मरीज के साथ उसकी पत्नी एवं मेरे भाई भर्ती कराया। उसके दूसरे दिन से मेरे भाई अभिराम डडका अस्पताल से लापता हो गया है। चार दिन अपने स्तर से काफी खोजबीन की, परंतु उसका कहीं पता नहीं चला। अंत में थक हार कर राउरकेला थाने में इसका गुमशुदगी का सनहा दर्ज कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment