चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव लान्डुपोदा पंचायत के सिकीदीकी गांव में युवक पुलिस एवं फ़ौज में जाने को लेकर इन दिनों एक अलग जौश देखने को मिल रहा है। आसपास गांव के युवक रोजना सुबह से उठकर मैदान में दौड़ लगाने के साथ साथ पिटी कर रहे है। ये युवकों के बुलावे पर समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई सिकीदीकी मैदान पहुंचे। जहां युवकों से हाल चाल जाना.इसके साथ ही युवकों को हर संभव मदद करने की बात कही। उन्होंने कहा फौज में जाने के लिए शरीर का मजबूत होना काफी जरूरी है और फुटबॉल खेल ही एक ऐसा खेल है जिससे शारीरिक एवं मानसिक दोनों का विकास होता है।
सभी खिलाड़ी को पिटी के साथ-साथ फुटबॉल खेल भी खेलनी चाहिए। जिससे वह दौड़कर फौज में भर्ती हो सकेंगे। उन्होंने कहा सभी खिलाड़ी प्रतिदिन प्रोटीन एवं पौष्टिक आहार लें। जिससे शरीर में विशेष ताकत आएगी और वह अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर पाएंगे। उन्होंने कहा देश की सेवा करना सभी का कर्तव्य है, पुलिस या फौज देश सेवा का एक अभिन्न अंग है। इसलिए वे इन लोगों को यथा संभव मदद करेंगे।
मौके पर उलम्मेलन पूर्ति, छब्बीस अंगरिया, मनोज तियू, रोबिन हेम्ब्रम, अलफ्रेन पूर्ति,बॉबी तियू, राजू,मोधु तियू समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment