आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन
चक्रधरपुर। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में किसी तरह का राजनीतिक नहीं होना चाहिए। उक्त बातें विधायक सुखराम उरांव ने कहा। श्री उरांव शुक्रवार को चक्रधरपुर प्रखंड के सिलफोड़ी पंचायत के बुढ़ीगोड़ा साई मैदान में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बटर मुख का तिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि सरकार समाज की अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि कार्यक्रम से कुछ दिन पहले पंचायत के विभिन्न वार्डों में बैठक कर इसकी सूचना दें, ताकि शिविर में अधिक से अधिक लोग पहुंचे और उन्हें लाभ मिले, क्योंकि यह कार्यक्रम जनता को लाभ पहुंचाने का है। यह कार्यक्रम पंचायत स्तर पर इसलिए आयोजित हो रहे हैं, ताकि जो प्रखंड कार्यालय नहीं पहुंच पाते हैं, उन्होंने पंचायत में ही मिल जाए। उन्होंने स्टाल के कर्मचारियों से भी अनुरोध किए कि ग्रामीणों से सरलतापूर्ण वार्ता करें, क्योंकि यहां भाषा की भी समस्या है।
सरकार का उद्देश्य है कि जनता को लाभ मिले। इससे पहले मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव, जिला परिषद सदस्य मीना जोंको, मुखिया मेलानी बोदरा, विधायक प्रतिनिधि मदन बोदरा, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी लीली लकड़ा, बीडीओ सीमा कुमारी आदि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ साथ अलग विभागों के स्टॉल पर योजनाओं का लाभ देने संबंधी आवेदन लिए जा रहे थे।
वहीं ऑन दी स्पॉट लाभ मिलने से लाभुकों ने प्रसन्नता जाहिर की है। वहीं प्रशासन द्वारा सभी सुयोग्य एवं समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जा रहा था। वहीं लाभुकों में पारितोषिक वितरण किए गए। शिविर में विभिन्न विभागों का 22 स्टॉल लगाया गया था। शिविर में अतिथियों के हाथों पारितोषिक वितरण किए गए। जेएसएलपीएस के तहत 55 स्वयं सहायता समूहों को आठ लाख 25 हजार रुपए, 47 स्वयं सहायता समूहों को 23 लाख 50 हजार का चेक दिया गया।
उसी तरह उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुढ़ीगोड़ा के चार विद्यार्थियों को साईकिल खरीदने को चेक दिया गया। बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन सुरेश बोयपाई को प्रमाणपत्र दिए गए। वहीं चिलगी कुई को जॉब कार्ड दिए गए। गोदभराई चांदु बोदरा, शंकरी बोदरा, आसाई सुंडी, सुनिता बोदरा, शुरु सामाड का किया गया, जबकि मुंह जुठी अमृत बानसिंह, जश्मीन बोदरा गुलांची बोदरा का किया गया। वहीं 160 वृद्ध व्यक्तियों के बीच कंबल वितरण किए गए।मौके पर काफी संख्या में कर्मी ओर ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment