Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

सेल के हायर अथॉरिटी के साथ 19 जनवरी की बैठक की बात पर मधु कोड़ा व संयुक्त यूनियनों ने प्रदर्शन को 19 जनवरी तक की स्थगित, Madhu Koda and joint unions postponed the protest till January 19 on the issue of meeting with the higher authority of SAIL on January 19.


गुवा। गुवा सेल के जेनरल ऑफिस समक्ष शुक्रवार दसवें दिन भी आंदोलन जारी रहा। संयुक्त यूनियनों के आंदोलन का नेतृत्व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा कर रहे थे। इस दौरान गुवा रामनगर दुर्गा मंडप में एक जनसभा को संबोधित करते हुए श्री कोड़ा ने संयुक्त यूनियनों व मजदूरों को संबोधित कर कहा कि गुवा सेल प्रबंधन ने दूसरे राज्यों से आए 18 लोगों को गुवा सेल में ज्वाइनिंग देने पर एवं स्थानीय बेरोजगारों को दरकिनार कर उन्हें नौकरी वंचित रखा है। सेल की इस नीति को हम सभी नहीं चलने देंगे। चाहे इसके लिए गुवा सेल खदान मैं चक्का जाम क्यों न करना पड़े। चक्का जाम के साथ-साथ सेल के डिस्पैच को भी अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दी जाएगी।


आंदोलन को जारी रखते हुए श्री कोड़ा ने रामनगर से एक विशाल रैली निकालते हुए गुवा सेल के जेनरल ऑफिस समक्ष प्रदर्शन किया। साथ ही विभिन्न गगन भेदी नारे लगाए गए। तकरीबन आधे घंटे तक प्रदर्शन करने के बाद सेल प्रबंधन ने श्री कोड़ा को वार्ता के लिए एक बैठक की गई। जिस पर श्री कोड़ा ने कड़े लफ्जों में कहा कि संयुक्त यूनियनों का आंदोलन आज 10 दिन बीत जाने के बाद भी सेल प्रबंधन के कान में जूं तक नहीं रेंगा है। यदि गुवा सेल प्रबंधन इसमें सही फैसला नहीं लेती है तो इसके लिए सेल के हायर अथॉरिटी से वार्ता कर तुरंत ही इसका परिणाम बताया जाए। अन्यथा आज से ही सारे मजदूर के साथ सेल के चक्का को जाम करते हुए डिस्पैच को अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दी जाएगी। 


उसके बाद सेल प्रबंधन ने हायर अथॉरिटी से वार्ता कर सेल प्रबंधन ने आस्वाद किया कि आगामी 19 जनवरी को सेल के बोकारो स्टील प्लांट में संयुक्त यूनियन के प्रतिनिधि एवं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के साथ बैठक कर इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा। आश्वासन मिलते ही श्री कोड़ा ने 19 जनवरी तक संयुक्त यूनियनों का आंदोलन को 19 जनवरी तक स्थगित कर कहा कि 19 जनवरी को सेल के हायर अथॉरिटी के साथ होने वाली बैठक में 18 लोगों की जॉइनिंग को रद्द नहीं की जाती है साथ ही स्थानीय लोगों की बहाली नहीं निकली जाती है तो 20 जनवरी से संयुक्त यूनियनों एवं मजदूर एवं आम ग्रामीणों के साथ सेल का चक्का जाम कर डिस्पैच को अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दी जाएगी। 


ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व बुधवार को दूसरे राज्य से 18 लोगों को सेल प्रबंधन द्वारा गुवा सेल में जॉइनिंग दी गई है। और यहां के स्थानीय युवा बेरोजगारों को सेल प्रबंधन नौकरी ना देकर दरकिनार कर दिया गया है। संयुक्त यूनियनों में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे, बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन इंटक के क्षेत्रीय महामंत्री दुचा टोप्पो, सारंडा मजदूर यूनियन के महामंत्री राजकुमार झा, झारखंड मुक्ति मोर्चा यूनियन के अध्यक्ष पंचम जॉर्ज सोय, सीटू के अध्यक्ष मनोज मुखर्जी, सप्लाई मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश कोड़ा ने अपनी मांगों को लेकर गुवा सेल प्रबंधन को मांग पत्र भी सौंपा गया है।  


धरना प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, हसलुद्दीन खान,रामा पांडे, अंतर्यामी महाकुड, किशोर सिंह, संजू गोच्छाईत, चंद्रिका खंडाईत, आरती होरो, राकेश यादव, रितेश पाणिग्राही, साधना सिंह, राजकुमार झा, कुल बहादुर, दुचा टोप्पो, दिलबाग सिंह,पंचम जॉर्ज सोय,नरेश दास,नाजीर खान, नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी, पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, पंचायत समिति सदस्य भादो टोप्पो, मनोज मुखर्जी, जयसिंह नायक सहित काफी संख्या में मजदूर एवं विभिन्न गांव के ग्रामीण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template