Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

टेल्को क्लब में आयोजित ग्रैंड फिनाले में अभिनेत्री भाग्यश्री को देखने उमडी़ भीड़ , विजेताओं के बीच बांटे गए 2 लाख के पुरस्कार, Crowd gathered to see actress Bhagyashree in the grand finale organized at Telco Club, prizes of Rs 2 lakh were distributed among the winners,





जमशेदपुर। सनराइज इवेंट मैनेजमेंट इंडिया के द्वारा आयोजित झारखंड बिगेस्ट फेस्ट का ग्रैंड फिनाले टेल्को क्लब में किया गया। जिसमें बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री भाग्यश्री स्पेशल गेस्ट के रूप में उपस्थिति थी। कार्यक्रम की शुरुआत फिल्म अभिनेत्री  भाग्यश्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद सनराइज इवेंट मैनेजमेंट इंडिया के चेयरमैन भरत सिंह के द्वारा बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री भाग्यश्री  समेत सभी अतिथियों और जजों को शाल ओढ़ाकर, मोमेंटो और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। 


कार्यक्रम के सिंगिंग का जजमेंट इंडियन आईडल सीजन 13 की शिरशा रक्षित, डांस का जजमेंट मिस इंडिया खादी और डांस नेशनल मॉडल की गोल्ड मेडलिस्ट अनुष्का घोष, मॉडलिंग का जजमेंट ईर्च इंडिया के फाउंडर सह फैशन डिजाइनर शाहबाज अहमद के द्वारा किया गया। इस ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम में कुल 35 फाइनलिस्ट ने अपनी उन्नत कला का प्रदर्शन किया। जिसके डांस में 10, मॉडलिंग में 16 और सिंगिंग में 9 फाइनलिस्ट शामिल थे। इस कार्यक्रम के मॉडलिंग में प्रथम स्थान अनीशा मिश्रा ने पाया , वहीं रनर विनर के रूप में जासमीन सिंह ने अपनी जगह बनाई। 


सिंगिंग में प्रथम स्थान सौरभ धवन ने पाया, वहीं रनर विनर के रूप में कृष्णा बहादुर ने अपनी जगह बनाई। डांस सीनियर में प्रथम स्थान कंचन शर्मा ने पाया , वहीं  रनर विनर के रूप में ग्रुप डांस के मनोज एण्ड टीम ने अपनी जगह बनाई। डांस जूनियर में प्रथम स्थान पीयूष सेन ने पाया वहीं रनर विनर के रूप में स्वीटी मुखी ने अपनी जगह बनाई। कार्यक्रम का टोटल प्राइज मनी दो लाख रूपये था जिसे सभी विजेताओं और उपविजेताओं के बीच बांटा गया। साथ ही झारखंड बिगेस्ट फेस्ट में भाग लेने वाले सभी फाइनलिस्ट को भरत सिंह ने सर्टिफिकेट देकर उनका हौसला अफजाई किया ।


कार्यक्रम में बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री भाग्यश्री मुख्य आकर्षण का केंद्र थी, जिन्हें देखने के लिए भारी संख्या में लोगों का आगमन हुआ। भाग्यश्री को झारखंड बिगेस्ट फेस्ट कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले में बुलाने के लिए भाग्यश्री ने भरत सिंह को धन्यवाद दिया और जमशेदपुर की जनता से मिले प्यार के लिए जमशेदपुर के लोगों का आभार प्रकट किया। साथ ही भरत सिंह ने भी झारखंड बिगेस्ट फेस्ट कार्यक्रम को अपना अटूट प्यार और स्नेह देकर सफल बनाने के लिए प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्राॅनिक मीडिया समेत सभी झारखण्ड वासियों कोे धन्यवाद दिया। 


कार्यक्रम को सफल बनाने में भरत सिंह के साथ अंजुला सिंह, शत्रुघन सिंह, शक्ति सिंह, सारिका सिंह, मंजूरानी सिंह, तृप्ती सिंह, पूर्णिमा सिंह, पुष्पा सिंह, पी॰. पुष्पलता, सुचित्रा रूंगटा, रीपा दत्ता, एस॰.पी॰.सिंह, मनोज सोनी, संजीव मिश्रा, छक्कन चौधरी, भास्कर कुमार, रोहित सिंह, विजय सिंह, ग्रीस मिश्रा, मनीन्दर शर्मा, मोहम्मद सगीर, सत्यदीप लहरी, राजेश सिंह, सत्यजीत सिंह, आयुष्मान सिंह, युवराज सिंह, अमित शर्मा, वरुण कुमार, कुंदन सिंह, वकार साहनी, मो॰. इलियास, डाॅ॰. जिया, गोविन्द नामता, विक्की श्रीवास्तव, अमन शर्मा, मनप्रीत कौर, लखविंदर सिंह, मनीन्दर सिंह, अमनदीप सिंह आदि लोगों ने अपनी अहम भूमिका निभाई।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template