गुवा। मंगलवार को गुवा थाना परिसर में थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव की अध्यक्षता में शहीद दिवस पर 2 मिनट का मौन धारण किया। इस दौरान थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने पुलिस कर्मियों को संबोधित कर कहा कि देश की आजादी के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को मेरा शत-शत नमन है। 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
गांधी के इस बलिदान की याद में और उन्हें सम्मान देने के लिए प्रत्येक साल 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन उन सभी शहीदों को भी याद किया जाता है जिन्होंने देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण न्योछावर कर दिए। कार्यक्रम के अंत में सभी पुलिसकर्मियों ने शहीदी दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव, एसआई परेश रजवार, धनंजय कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment