Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी का 20वां वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह सम्पन्न, 20th annual forest feast cum meeting of All Jharkhand Primary Teachers Association, East Singhbhum District Committee concluded

 

जमशेदपुर। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी का 20वां जिलास्तरीय 'वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह' जिलाध्यक्ष शिवशंकर पोलाई की अध्यक्षता में पोटका प्रखंड स्थित पुराना नरवा पुल के पास आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ शिक्षक नेता एवं प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य सुनील कुमार उपस्थित थे। इसके अलावा, प्रदेश संगठन मंत्री अनिल कुमार प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता संजय कुमार, प्रमंडलीय सचिव सनत कुमार भौमिक, प्रमंडलीय कमेटी के सदस्य मुजफ्फर जमाली आदि भी उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि सुनील कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। 


इसके बाद चंदा बोस एवं टीम द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। जिलाध्यक्ष शिवशंकर
पोलाई ने विभिन्न प्रखंडों से आए लगभग 400 से अधिक शिक्षकों एवं उपस्थित अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए समारोह को संबोधित किया। तत्पश्चात विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष तथा सचिव को उनके उत्कृष्ट तथा सक्रिय संगठनात्मक भूमिका के लिए मंच पर सम्मानित किया गया। इस समारोह में सबसे अधिक प्रतिभागियों की उपस्थिति कराने वाले घाटशिला प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार घोष तथा प्रखंड सचिव गोपीनाथ हांसदा को जिला कमेटी की ओर से शॉल ओढ़ाकर तथा बुके एवं उपहार देकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। 


इस मौके पर अपने संबोधन में प्रखंड पदाधिकारी रंजीत घोष, प्रहलाद घोष, बसंत कुमार लाल, मोहम्मद सुलेमान, आशुतोष कुमार, बुढ़ान चंद्र मुर्मू, लक्ष्मीकांत, दीपांकर महापात्रा आदि ने संगठन की एकता तथा आपसी सहयोग को बढ़ावा देने की अपील किया। इसके साथ ही सभी शिक्षक समस्याओं पर संघ के आह्वान पर हमेशा संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।   इसके बाद संघ से जुड़े हुए 11 सेवानिवृत शिक्षकों में गुड़ाबांदा से  अजीत कुमार महतो, बहरागोड़ा से  तपेश बेरा, मुसाबनी से मोहम्मद सुलेमान, डुमरिया से बसंत कुमार लाल, पटमदा से सचिदुलाल मंडल, जमशेदपुर से सुनील कुमार वर्मा सहित गणेश मुर्मू, सीताराम मार्डी आदि को शॉल ओढ़ाकर तथा बुके प्रदान कर मंच पर सम्मानित किया गया।


इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि सुनील कुमार ने एमएसीपी तथा शिक्षकों की शीघ्र प्रोन्नति की मांग उठाते हुए आवश्यकता पड़ने पर संघ के सभी सदस्यों को संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एमएसीपी के मुद्दे पर संघ पिछले लंबे समय से अपना संघर्ष जारी रखे हुए है। अगर हम सभी इसी तरह एकजुट होकर संघर्ष करते रहें तो इस साल 2024 में संगठन सभी शिक्षकों को एमएसपी का लाभ दिलाने हेतु प्रतिबद्ध है।शिक्षकों के विभिन्न ग्रेडों में प्रोन्नति पर उन्होंने कहा कि प्रोन्नति की प्रक्रिया जारी है एवं सभी रिक्त पदों पर पूर्व से कार्यरत शिक्षकों की प्रोन्नति शीघ्र हो, इस हेतु हम सबों को विभाग के ऊपर दबाव बनाए रखने की आवश्यकता है। 


पूर्व से कार्यरत शिक्षकों की वरीयता अक्षुण्ण रखते हुए उन्हें प्रोन्नति का शीघ्र लाभ मिले, इस हेतु सभी को एकजुट होकर विभाग पर दबाव बनाए रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कई शिक्षक प्रोन्नति के अभाव में सेवानिवृत्त होते जा रहे हैं। यह संगठन के लिए भी दु:खद है। विभाग को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार केशरी,सुधांशु शेखर बेरा, बासेत मार्डी, कार्यालय सचिव सुब्रत कुमार मल्लिक, प्रेस प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह, संयुक्त सचिव माधिया सोरेन,जमशेदपुर एक व दो प्रखंड से आशुतोष कुमार, जितेन्द्र कुमार सिंह, अरुण कुमार झा,अरुण कुमार, बूटा अर्चना, पोटका एक व दो प्रखंड से अजंबर सिंह सरदार,अख्तर हुसैन, शहाबुद्दीन अंसारी, संप्पा बोस, मधुमिता दत्ता, पटमदा व बोडाम प्रखंड से लक्ष्मी कांत महतो, जगदीश महतो, सच्ची दुलाल मंडल, राजेश मिश्रा, प्रहलाद घोष, घाटशिला प्रखंड से रंजीत घोष, गोपीनाथ हांसदा, देवराज शीट,  गुमडी मार्डी, साजिद अहमद, धालभूमगढ़ प्रखंड से बुढा़न चंद्र मुर्मू, देवाशीष डे, दिलीप कुमार बेरा, बहरागोड़ा प्रखंड से मंजर आलम,  दीपांकर महापात्र, स्नेहाशीष भोल, गुड़ाबांधा प्रखंड से राधाकांत नायक, सीताराम मुर्मू, धनंजय मुंडा, मुसाबनी प्रखंड से राज कुमार रौशन, सुजीत कुमार कर्ण, विवेकानंद दास, डुमरिया प्रखंड से संजय कुमार मंडल, अरूण कुमार चंद, चाकुलिया प्रखंड से संजीव नामता, सुनील कुमार बेरा, शक्तिपद बारिक, प्रदेश संगठन मंत्री अनिल कुमार प्रसाद, राज्य प्रदेश प्रवक्ता संजय कुमार, प्रमंडलीय सचिव सनत कुमार भौमिक आदि उपस्थित थे। इस दौरान सुबोध पोलाई, संजय केसरी,  बुढ़ान चंद्र मुर्मू, मोहम्मद साजिद हुसैन, चंदा बोस आदि द्वारा गीत गाकर उपस्थित शिक्षकों का मनोरंजन भी किया गया।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template