गुवा। गुवा नानक नगर में गुवा सिंगिंग स्टार ग्रुप द्वारा अंग्रेजी नववर्ष पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। गायक कलाकर हरजीवन कश्यप एंव पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी ने द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस बीच बच्चों द्वारा पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। हरजीवन कश्यप ने नववर्ष के साथ क्रिसमस उत्सव एंव गायक मॉ. रफ़ी को भी मौके पर याद किया।
श्वेता कश्यप ने दिल विल प्यार व्यार गीत गा कर समा बांधा। वहीं बाल कलाकार कुमार आशुतोष ने ईरानी गीत जमाल कुड़ू गीत गाकर दर्शकों को नाचने के लिए मजबूर किया। मौके पर अन्य कलाकारों में हरजीवन कश्यप, ओम विश्वजीत ,अरुण वर्मा, अनूप नाग,भानु चंद्र, शानू ने भी एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए। मोहल्लों क़ो रंगीन जरी से सजाया गया। मध्यरात्रि होते ही सभी ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी।
No comments:
Post a Comment