चक्रधरपुर। चक्रधरपुर- झरझरा मुख्य मार्ग आराहंगा केनाल पुलिया के समीप दो बाइक में सीधी टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मुखिया ने स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों घायलों को उठाकर चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया। जहां दो की स्थिति नाजुक रहने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चाइबासा रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कराईकेला थाना क्षेत्र करंजो गांव निवासी लखीराम सरदार व विकास सरदार अपने निजी काम से बाईक से कुचाई के सेरंगदा गांव गए थे। मंगलवार को वापस लौटने के दौरान कामेगाडा निवासी नारायण सिंह भूमिज विपरीत दिशा से आ रहा था।
इसी दौरान आराहंगा के पास दोनों बाइक में सीधी टक्कर हो गई। जिससे बाइक में सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर सुरबुडा पंचायत के मुखिया जंगल सिंह गागराई घटनास्थल पहुंचकर तीनों घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। इधर सूचना पाकर समाजसेवी सदानंद होता, विजय सिंह गागराई व दिनेश जेना अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और सभी घायलों का इलाज करने में मदद किया, जबकि गंभीर रूप से घायल नारायण सिंह भूमिज और लखीराम सरदार को एंबुलेंस से सदर अस्पताल चाइबासा भेजा गया।
No comments:
Post a Comment